ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में सेंट एस. आर. एस. स्कूल बना विजेता

गंजबासौदा (CM Rise) सी .एम .राइज विद्यालय गंज बासौदा में ब्लॉक स्तरीय (17 वर्ष बालक बालिका) क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन ब्लॉक खेल अधिकारी स्वतंत्र कुमार जैन के मार्गदर्शन में किया गया । प्रतियोगिता का शुभारंभ प्राचार्य संजीव कुमार टंडन ने सिक्का उछाल कर किया। 

ब्लॉक स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट में सेंट एस. आर .एस . स्कूल बना विजेता



प्राचार्य टंडन एवम वरिष्ठ शिक्षक बी आर तोमर ने बच्चों से खेल भावना से खेलने और विजेता टीम को पुरुस्कार देने की घोषणा की। प्रतियोगिता में न्यू देहली स्कूल, राजीव मेमोरियल, विद्या बैली और सेंट एस आर एस स्कूल की टीम शामिल हुईं। जिसमे सेंट एस आर एस स्कूल की टीम ने न्यू देहली स्कूल की टीम को हराकर फाइनल मैच जीता बालिका वर्ग में कन्या मंडी शाला की टीम विजेता रही। 
निर्णायक के रूप में राजेंद्र तोमर सिरनोटा, कृष्ण गोपाल जोगी आई पी एस स्कूल, विजय शर्मा नवांकुर विद्यापीठ,कपिल गौड़ सेंट एस आर एस स्कूल, और अन्य अशासकीय विद्यालय के खेल प्रभारी मौजूद रहे। ब्लॉक से चयनित दल दिनांक 10/10/2022 को विदिशा में अपना दम खम दिखाएंगे। यह जानकारी ब्लॉक खेल अधिकारी स्वतंत्र कुमार जैन द्वारा जारी विज्ञप्ति में गई ।

खबरें भेजने के लिए मेल करें @ vidisha.onlinenews@gmail.com



Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url