विज्ञान मंथन यात्रा 2022-23 :Vigyan Manthan Yatra 2022-23 (MP Mission Excellence)

प्रदेश के स्कूली विद्यार्थियों कक्षा 8वीं से 12वीं (11वीं एवं12 वीं कक्षा के केवल विज्ञान विषय के विद्यार्थी) में विज्ञान के प्रति अभिरूचि जागृत करने हेतु 2020 - 21 विज्ञान मंथन यात्रा माह दिसंबर 2020 में प्रस्तावित है।

इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को ख्यातिप्राप्त प्रयोगशालाओं एवं शोध संस्थानो के अवलोकन के साथ उत्कृष्ट एवं विश्वप्रसिद्ध ख्यातिप्राप्त वैज्ञानिको से आमने-सामने संवाद का सुनहरा अवसर प्राप्त होगा। विज्ञान मंथन यात्रा के लिए प्रदेश के सभी जिलों से विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा, जिनमेें से 100 उत्कृष्ट विद्यार्थियों का चयन कर आगामी शिक्षा सत्र से अध्ययन हेतु विशेष छात्रवृति प्रदान की जावेगी।


vigyan manthan yatra 2020-21, Vigyan Manthan Yatra 2020 registration, Vigyan Manthan yatra 2020 date, Vigyan Manthan Yatra 2008, Vidyarthi Vigyan Manthan prize, MPCST, Vigyan Manthan Scholarship, Mission Excellence, MP Excellence, vigyan manthan yatra 2020-21, Mpcst vvm, Www mpcstonline M.P gov in, Vigyan Manthan yatra 2020 date, MP Science, MPCST logo, Mpcst new

विज्ञान मंथन यात्रा में भाग लेने हेतु 8वीं से 12वीं कक्षा के विद्यार्थी (11वीं एवं 12वीं कक्षा के केवल विज्ञान विषय के विद्यार्थीं) जिसने पिछलीे कक्षा (सत्र 2021-22) में 75 प्रतिशत या उससे अधिक अंक प्राप्त किए हों, ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।


Vigyan Manthan Yatra 2022-23 ऑनलाइन आवेदन (Soon..........)

ऑनलाइन आवेदन भरने के आवश्यक दिशा निर्देश:

  • आवेदन के साथ अनिवार्यतः (2021-2022) सत्र में उत्तीर्ण परीक्षा की अंकसूची विद्यालय के प्राचार्य द्वारा सत्यापित एवं अग्रेषित कर आवेदन वेबसाइट पर अपलोड करना अनिवार्य है।
  • कक्षा 8वी से 12वी के विद्यार्थीयो को अनिवार्य है।
  • गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले अभ्यर्थी, निःशक्क्ता आदि का उचित विकल्प चयन करे। सभी प्रमाण पत्र प्राचार्य द्वारा अग्रेषित (मोहर एवं हस्ताक्षर) तथा उचित फारमेट में होने चाहिए।
  • दिव्यांग 40 प्रतिशत या उससे ज्यादा दिव्यांगता का प्रमाण पत्र आवेदन के साथ संलग्न करने के उपरान्त ही इस वर्ग में आवेदन कर सकते है ।
  • जाति वर्ग (अनुसूचित जाति जनजति एवं पिछडा वर्ग) के विद्यार्थी उचित विकल्प का चयन करे एवं इस आशय का प्राचार्य द्वारा सत्यापित प्रमाण पत्र आवेदन अपलोड करते समय संलग्न करें। अन्यथा उसे सामान्य श्रेणी में ही माना जायेगा।
  • पत्राचार हेतु निवास का पूरा पता ,पिन कोड सहित एवं अध्ययनरत् विद्यालय का नाम व पता, एवं स्कूल का डाइस नम्बर,मोबाइल नम्बर, पिन कोड़ सहित सही रूप से भरे। निवास का दूरभाष क्रमांक, दूरभाष कोड़ सहित या मोबाइल नम्बर भी भरे।
  • आधार कार्ड नम्बर तथा आधार कार्ड की छायाप्रति भी अपलोड करे।
  • चयन में इस वर्ष आप जिस जिले में अध्ययन कर रहे है, वही क्षेत्र मान्य होगा ।

Vigyan Manthan Yatra 2022-23 के लिए ऑनलाइन आवेदन हेतु {getButton} $text={यहाँ क्लिक} $icon={link} $color={#8e44ad} कीजिए.

आवश्यक दस्तावेंज प्राचार्य द्वारा आग्रेषित एवं उचित फारमेट की सूची:

  • पिछले वर्ष की अंकसूची
  • ग्रेड परिवर्तन का प्रमाण जहाॅं परीक्षाफल ग्रेड मे दिया जाता है।
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निस्क्तता प्रमाण पत्र (40 प्रतिशत अथवा इससे अधिक)
  • गरीबी रेखा प्रमाण पत्र(अगर फार्म मे भरा है तो )
  • आधार कार्ड की छायाप्रति
  • पत्राचार का प्रमाण पत्र (निवास का पता)

नोट: Vigyan Manthan Yatra अवधि - 

पात्रता मापदण्ड:

1. अभ्यर्थी को आवेदन पत्र ऑनलाइन भरना है। ऑनलाइन फार्म को अग्रेर्जी में भरना अनिवार्य है।
2. यह योजना विज्ञान के कक्षा 8 से 12वीं के विद्यार्थी (कक्षा 11वीं एवं 12वीं विज्ञान विषय ) जो किसी भी मध्य प्रदेश के स्कूल में अध्ययानरत है वे विज्ञान मंथन के लिए पात्र है।
2.1 वर्ष 2020-2021 सत्र की परीक्षा में न्यूनतम 75 प्रतिशत एवं उससे अधिक प्राप्तांक वाले विद्यार्थी ही आवेदन हेतु पात्र होंगे।
2.2 आवेदन के साथ अनिवार्यतः (2020-2021) सत्र में उत्तीर्ण परीक्षा की अंकसूची, प्राचार्य द्वारा सत्यापित एवं अग्रेषित को अपलोड करना अनिवार्य है।
3. सभी प्रमाण पत्र जो प्राचार्य द्वारा सत्यापित एवं अग्रेषित है वे फार्म भरने के दिनांक से 5 से 20 दिन से ज़्यादा पुराने नही होने चाहिए।
4. पूर्व मे चयनित उत्कृष्टता मिशन के छात्रवृत्ति पाने वाले विद्यार्थी आवेदन न करे।
5. किसी भी विवाद की अवस्था में मध्य प्रदेश विज्ञान और प्रौद्योगिकी परिषद के डायरेक्टर जनरल ही सर्वोच्च-प्राधिकारी होंगे और उनका निर्णय ही अंतिम निर्णय होगा।

ग्रेड एवं मार्क से संबंधित दिशा निर्देश:

1. विद्यालय जहां अंकसूची,में महायोग दिया जाता है उस अवस्था में आवेदन मे महायोग भरना आवश्यक होगा। अगर विद्यार्थी वार्षिक परिणाम भरता है तो उसे चयन के लिए नही देखा जायेगा। अतः आवेदन निरस्त मान जावेगा।

2. जहां परीक्षाफल ग्रेड में प्रदाय किये जाते है वहाॅ मार्कशीट अपलोड करने के पहले विद्यार्थीे ग्रेड को प्रतिषत मे परिवर्तित कर विद्यालय के प्राचार्य से सत्यापित करे । जिस अंक सूची में ग्रेड दिये गये है वहा प्राप्तांक/पूर्णांक भरे । ग्रेड परिवर्तन का प्रारूप नीचे लिंक पर 👇  क्लिक करके डाउनलोड करे।

नोट: (प्रमाण-पत्र प्राचार्य द्वारा सत्यापित फॉर्म भरने के दिनांक से 5 से 20 दिन से ज्यादा पुराने नहीं हो) होना चाहिए

Vigyan Manthan Yatra Selection List

विज्ञान मंथन यात्रा जल्द प्रारम्भ होना है, वर्ष 2022-23 के लिए विज्ञान मंथन यात्रा हेतु चयनित विद्यार्थियों की चयन सूची जारी होने पर जानकारी को अपडेट किया जाएगा।

सामान्य दिशा निर्देश:

  1. अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत आवेदन का प्रिन्ट आउट निकालना होगा, सत्यापित प्रमाण पत्र संलग्न कर अपने पास अवष्य रखे । यह आवेदन मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद को सत्यापन तथा छात्रव्ति परीक्षा के समय प्रस्तुत करना होगा ।
  2. अभ्यर्थियों का चयन ऑनलाइन आवेदन भरे हुए पत्रो के आधार पर ही किया जायेगा। अतः जानकारियों के पूर्ण व सही होने का पूर्ण उत्तरदायित्व अभ्यर्थी का ही होगा। कोई भी गलत जानकारी/दस्तावेंज प्रस्तुत करने पर एवं अपूर्ण एवं त्रुटिपूर्ण जानकारी की दशा में आवेदन किसी भी समय पर निरस्त किया जा सकता है। जिसकी जिम्मेदारी स्वयं आवेदक एवं स्कूल की होगी।
  3. अम्यर्थियों द्वारा प्रेशित सभी प्रमाण पत्र की प्रतिलिपि वर्तमान में अध्ययनरत् विद्यालय के प्राचार्य द्वारा सत्यापित एवं अग्रेषित हो तथा उचित फारमेट में हो । वे ही आवेदन मान्य किये जायेगे।
  4. इस वर्ष कोविड-19 को देखते हुए विज्ञान मंथन यात्रा ऑनलाइन की जा सकती है। प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी यात्रा के लिए प्रयास किया जा रहा है जो कि कोविड-19 की स्थिति सामान्य होने पर निर्भर करेगा।
  5. विद्यार्थीयो से अनुरोध है वे एंड्राइड/आई.ओ.एस/विंडोस, मोवाइल आदि की उपलबधता ऑनलाइन आवेदन के नियत खाने मे दर्षाए ।
  6. विद्यार्थी वेब-साइड पर जाकर क्रमांक 5 के दिशा निर्देश को ऑनलाइन यात्रा के लिए डाउनलोड कर सकते है।
  7. अभ्यर्थियों को ऑनलाइन आवेदन करने के उपरांत आवेदन का प्रिन्ट आउट निकालना होगा, जिसमें समुचित स्थान पर अपने हस्ताक्षर, पालक के हस्ताक्षर व अपना पासपोर्ट साइज फोटो निर्धारित स्थान पर चिपकाकर सत्यापित प्रमाण पत्र संलग्न कर अपने विद्यालय के प्राचार्य द्वारा सत्यापित और अगे्रषित कर अपने पास अवश्य रखे ।

आवेदन फार्म तथा योजना सम्बन्धी विस्तृत दिशा निर्देश की जानकारी के लिए मध्य प्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद की वेबसाइट website www.mpcost.gov.in या www.mpmissionexcellence.in पर जाएँ।

टेलीफोन 0755-2671607, 2433206, 2433133 फैक्स: 0755-2671600

ईमेल: madhyapradeshme@gmail.com

नोट - यह जानकारी केवल सुचना के लिए दी जा रही है , आवेदन से पूर्व परिषद की website से जानकारी अवश्य प्राप्त कीजिए.

vigyan manthan yatra 2021-22, Vigyan Manthan Yatra 2020 registration, Vigyan Manthan yatra 2020 date, Vigyan Manthan Yatra 2008, Vidyarthi Vigyan Manthan prize, MPCST, Vigyan Manthan Scholarship, Mission Excellence, MP Excellence, vigyan manthan yatra 2021-22, Mpcst vvm, Www mpcstonline M.P gov in, Vigyan Manthan yatra 2020 date, MP Science, MPCST logo, Mpcst new

Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url