एमपी जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन
mp caste certificate apply online mpedistrict.gov.in mp jaati praman patra form 2021 online mp caste certificate जाति प्रमाण पत्र एक दस्तावेजी प्रमाण है जो प्रमाणित करता है कि एक व्यक्ति किसी विशेष जाति का है। मध्य प्रदेश में, सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन करने, राज्य या केंद्रीय विश्वविद्यालयों में प्रवेश का दावा करने, या छात्रवृत्ति के लिए अर्हता प्राप्त करने के लिए जाति प्रमाण पत्र आवश्यक है।
मध्यप्रदेश जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। यहाँ हमने एससी एसटी और ओबीसी जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन की जानकारी दी है। इसकी पूरी स्टेप बाई स्टेप प्रकिया इस पेज पर नीचे दी गयी है।
MP Jati Praman Patra Online Apply के लिए जरूरी दस्तावेज़
- आधार कार्ड
- परिवार के किसी सदस्य (पिता/ चाचा/ भाई/ बहिन/ दादा/ पिता पक्ष से अन्य रक्त संबंधी) को वर्ष 1996 के बाद अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व)द्वारा जारी जाति प्रमाण पत्र ।
- स्वयं आवेदक के शैक्षणिक योग्यता संबंधी प्रमाण पत्रों की छायाप्रति।
- जाति एवं निवास की तिथि के संबंध में संलग्न घोषणा पत्र।
MP Jati Praman Patra Online Apply
- सबसे पहले आपको वैबसाइट के इस http://mpedistrict.gov.in/Public/index.aspx लिंक पर क्लिक करना होगा।
- अब आप mp edistrict के होमपेज पर आ जाएंगे यहाँ पर आपको अपने जाती वर्ग SC/ST/OBC मे से एक चुनकर e-kyc के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- अब आपने mobile no या Aadhaar no मे एक पर क्लिक करके केपचा कोड भरकर submite बटन पर क्लिक करने के बाद आपके मोबाइल न पर OTP भरना होगा ।
- ओटीपी भरने के बाद आपका MP Jati Praman Patra एससी एसटी या ओबीसीजाती प्रमाण पत्र का ऑनलाइन फोरम खुल जाएगा।
- जिसे भरने के बाद आप जाती प्रमाण फॉर्म भरकर submit बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको MP Caste Certificate Form के पंजीकरण को पूरा करने के लिए ऑनलाइन पेमेंट करना होगा।
- जिसके बाद आपका आवेदन हो जाएगा।