IRCTC में न्यू अकाउंट कैसे बनाये?

आप सभी ने कभी न कभी ट्रेन में सफर जरूर किया होगा और आप मेरी इस बात से सहमत होंगे कि इंडिया में रेलवे काउंटर से ट्रेन का टिकट बुक करना कितना चुनोतिपूर्ण कार्य है। यात्रियों की इसी परेशानी को देखते हुवे भारतीय रेल मंत्रालय ने 2002 में ऑनलाइन रेलवे टिकट बुकिंग सर्विस की शुरुवात की। जिसे आज हम “IRCTC” के नाम से जानते है।

how to create a new account in irctc, IRCTC रजिस्ट्रेशन के लिए फॉलो करे यह प्रोसेस, IRCTC User ID Kaise Banaye, IRCTC Individual Registration


IRCTC नीचे बताई गई निम्नलिखित सर्विसेस प्रदान करता है:

  • टूरिज्म
  • केटरिंग
  • ई-टिकट या ऑनलाइन टिकट बुकिंग
  • कॉल सेन्टर्स
  • तत्काल स्कीम

IRCTC में न्यू अकाउंट कैसे बनाये?

IRCTC पर अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले आपको IRCTC Ki Official Website पर जाना होगा। इसके लिए आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल के ब्राउज़र में जाकर IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट www.irctc.co.in को ओपन कर सकते है।

IRCTC की सभी सर्विसेस का लाभ उठाने के लिये आपको इसमे एक अकाउंट बनाना होगा। जिसके लिए आपको IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर न्यू यूजर के रूप में रजिस्टर करना होगा। ये आप कैसे कर सकते है, इसके सभी स्टेप्स नीचे दिए गए है। अगर आप फोन से आईआरसीटीसी अकाउंट बनाते है तो वेबसाइट का इंटरफेस थोड़ा अलग हो सकता है परन्तु वहाँ भी आपसे समान जानकारी मांगी जाएगी।

IRCTC में रजिस्टर करने के लिये आपको irctc.co.in पर विजिट करना होगा और होम पेज पर दिख रहे ‘Register’ के विकल्प पर क्लिक करना होगा। अब आगे नीचे बताये स्टेप्स फॉलो करें।

स्टेप 1: उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड बनाये (Create Username & Password)


  1. User Name – यूजर नेम 3 से 35 करैक्टर के बीच मे होना चाहिये और उसमे आप केवल लेटर और नंबर शामिल कर सकते है, 
  2. Password – आपका पासवर्ड न्यूनतम 8 कैरेक्टर और अधिकतम 15 करैक्टर का होना चाहिये। पासवर्ड में कम से कम एक स्माल और एक कैपिटल अल्फाबेट (वर्णमाला) और एक अंक होना चाहिए, 
  3. Confirm Password – दोनों पासवर्ड आपस मे मेल खाने चाहिए, 
  4. Security Questions: एक सुरक्षा सवाल सेलेक्ट करे, 
  5. Security Answer: जवाब 3 से 20 करैक्टर के बीच मे रखे और केवल लेटर व नंबर को शामिल करें, 
  6. Preferred Language: हिंदी या इंग्लिश में से अपनी पसंदीदा लैंग्वेज चुने।

स्टेप 2: व्यक्तिगत जानकारी भरे (Fill Personal Details)


जरूरी Personal Details को यहां भरे

  • First Name, 
  • Middle Name, 
  • Last Name, 
  • Gender, 
  • Date of Birth, 
  • Occupation, 
  • Marital Status, 
  • Country,
  • Email, 
  • ISD-Mobile, 
  • Nationality.

स्टेप 3: अपना घर का पता (Residential Address) यहां दे।


  • Flat/Door/Block No., 
  • Street Line (Optional), 
  • Area/Locality (Optional), 
  • Pin Code, 
  • State, 
  • City/Town, 
  • Post Office, 
  • Phone, 
  • Copy Residence to Office Address – यदि घर और ऑफिस के एड्रेस को समान रखना चाहते है तो ‘Yes’ सेलेक्ट करे, 
  • Please inform me about IRCTC SBI Card through Phone/Email/SMS: इसे अनटिक कर दे, 
  • reCAPTCHA सॉल्व करे, 
  • Terms and Conditions वाले बॉक्स पर टिक करे अंत मे Register पर क्लिक करे दे।

सटेप 4: आप IRCTC में सफलतापूर्वक रजिस्टर कर चुके है, अब आपको अपनी ईमेल और फोन नम्बर को कन्फर्म करना है। वेरीफाई करने के लिये आपको ‘click here’ पर क्लिक करना है और अपना यूजरनेम और पासवर्ड डालकर लॉगिन करना है।

स्टेप 5: मोबाइल और ईमेल वेरिफिकेशन प्रोसेस


इस स्टेप में आपको अपनी ईमेल और फोन नंबर को वेरीफाई करना है, उसके लिए आपके नंबर और ईमेल पर एक OTP आया होगा। फोन नंबर वेरीफाई करने के लिए ‘Verify Mobile with OTP’ पर क्लिक करके प्रकिया पूर्ण करे और ईमेल को वेरीफाई करने के लिये ‘Verify Email id with OTP’ पर क्लिक करके प्रकिया पूर्ण करे।
Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url