मैं बालक तू माता लिरिक्स - जुबिन नौटियाल

MAIN BALAK TU MATA LYRICS - Jubin Nautiyal 

Main Balak Tu Mata को जुबिन नौटियाल द्वारा गाया जाता है और गीत मनोज मुंतशिर द्वारा लिखे गए हैं और इस गीत में संगीत मनन भारद्वाज द्वारा दिया गया है। इस गीत के संगीत वीडियो में जुबिन नौटियाल, आकांक्षा पुरी मुख्य कलाकारों के रूप में हैं।

मैं बालक तू माता वीडियो

गायक : जुबीन नौटियाल (Jubin nautiyal)

संगीतकार : मनन भारद्वाज (Manan Bhardwaj)

बोल : मनोज मुंतशिर (Manoj Muntashir)

मैं बालक तू माता लिरिक्रस (Main Balak Tu Mata Lyrics)

तो क्या जोहिये

पीड़ा का पर्वत

रास्ता रोक के खड़ा है


तेरी मुक्ता

जिस का बल हो

कब दुनिया सा डरा है


हिम्मत मैं क्यों हारो मैया

हिम्मत मैं क्यों हारो मैया

सर पे हाथ तेरा है


तेरी लगन मैं मगन मैं नाचू

गाऊ तेरा जगराता


मैं बालक तू माता शेरां वालिए

है अटूट ये नाता शेरां वालिए हो हो..

मैं बालक तू माता शेरां वालिए

है अटूट ये नाता शेरां वालिए


शेरां वालिए माँ, पहाड़ा वालिए माँ

ज्योतां वालिये माँ, मेहरा वालिये माँ


मैं बालक तू माता शेरां वालिए

है अटूट ये नाता शेरां वालिए हो हो..

मैं बालक तू माता शेरां वालिए

है अटूट ये नाता शेरां वालिए


बिन बातें बिन दिया तू कैसे

कांटे घोर अँधेरा

बिन सूरज तू कैसे करदे

अंतर मन में सवेरा


बिन धांगो के कैसे जुड़ा है

बिन धांगो के कैसे जुड़ा है

बंधन तेरा मेरा


तू समझे या मैं समझू

कोई और समझ नहीं पाता


मैं बालक तू माता शेरां वालिए

है अटूट ये नाता शेरां वालिए हो हो..

मैं बालक तू माता शेरां वालिए

है अटूट ये नाता शेरां वालिए


शेरां वालिए माँ, ज्योतां वालिये माँ

पहाड़ा वालिए माँ , मेहरा वालिये माँ


मैं बालक तू माता शेरां वालिए

है अटूट ये नाता शेरां वालिए


Next Post Previous Post
No Comment
Add Comment
comment url