RTE Admission MP 2021-22 आवेदन कैसे करें, RTE पात्रता क्या है ?
RTE ADMISSION MP 2021-22 : निःशुल्क और अनिवार्य बाल शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत बनाये गये नियम दिनांक- 26 मार्च 2011 से लागू। नियम अंतर्गत वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए प्रायवेट स्कूलों तथा केन्द्रीय विद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया निर्धारित।
शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त प्रायवेट स्कूलों में कक्षा 1 में अथवा प्री स्कूल की शिक्षा से प्रारंभ होने वाले प्रायवेट स्कूलों की प्रवेशित कक्षा में, न्यूनतम 25 प्रतिशत सीटों पर वंचित समूह एवं कमजोर वर्ग के बच्चों को निःशुल्क प्रवेश देना अनिवार्य। शासन द्वारा नियमानुसार फीस की प्रतिपूर्ति की व्यवस्था।
स्कूल की पड़़ोस की बसाहटों में निवासरत् इन वर्गों के परिवार के बच्चें उपरोक्त सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
निःशुल्क प्रवेश हेतु आवेदन की अंतिम तिथि rte admission 2021-22 mp last date 30 जून 2021 एवं 25 प्रतिशत बच्चों के लाटरी द्वारा चयन ।
प्रवेश के बाद संबंधित स्कूल में कक्षा 8 तक निःशुल्क अध्ययन की सुविधा।
प्रवेश हेतु आधार नम्बर –
rte admission 2021-22 mp प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन के समय आधार नम्बर की अनिवार्यता नहीं रखी गई है, किन्तु दस्तावेजों के सत्यापन उपरांत पात्र पे जाने पर स्कूल में प्रवेश के समय आधार नम्बर तथा आधार सत्यापन कराया जाना अनिवार्य होगा.
RTE के लिए पात्रता
- जिन उम्मीदवारों के माता – पिता की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम हैं।
- SC / ST वर्ग के छात्र हो
- एचआईवी / कैंसर से पीड़ित छात्र या ऐसे छात्र जिनके माता – पिता एचआईवी / कैंसर से पीड़ित है।
- अनाथ बच्चे
- पीडव्लूडी के छात्रों के लिए
- पिछड़ा वर्ग या अत्यंत पिछड़ा वर्ग श्रेणी के छात्र जिनके माता पिता की वार्षिक आय 1 लाख रुपये से कम हैं।
- भारतीय सेनिकों की विधवाएं
- वे छात्र जिनके माता पिता का नाम राज्य प्राधिकरण द्वारा तैयार की गई बीपीएल श्रेणी की सूची में शामिल हैं।
RTE मध्य प्रदेश प्रवेश के लिए लगने वाले दस्तावेज
- ऑफलाइन फार्म
- बच्चे का आधार कार्ड
- जन्म प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज़ फोटो
- Samagra आई डी
- राशन कार्ड
- मोबाइल नम्बर
RTE का ऑनलाइन फॉर्म कैसे भरें?
- सबसे पहले तो आपको RTE की आधिकारिक वेबसाइट http://rteportal.mp.gov.in/Lottery/Default.aspx पर जाना होगा
- यहाँ आप RTE Admission के होम पेज पर पहुच जाते हैं
- इसके बाद आपको आवेदन पंजीयन पर क्लिक करना होगा
- यहाँ पर आप अपना विवरण देकर फॉर्म सबमिट कर सकते हैं
- RTE Online Form Fill की Process पूरी होने के बाद ओटीपी से आवदेन का सत्यापन(Verify) कर लॉक करें
- RTE Online Form Fill की Process पूरी होने के बाद आपको इसका प्रिंट आउट लेना है
- आवेदन के दौरान ध्यान रखें की आप सिर्फ अपने पास के स्कूल के लिए Apply कर सकते है