नेशनल रूरल आई.टी. क्विज प्रतियोगिता की जानकारी
National Rural IT Quiz for Students - नेशनल रूरल आई.टी. क्विज प्रतियोगिता की जानकारी
National Rural IT Quiz for Students
National Rural IT Quiz 2020 -
लोक शिक्षण संचालनालय (DPI), मध्य प्रदेश ने आदेश क्रमांक / आई टी सेल/96/2020/115 भोपाल दिनांक 08/09/2020 द्वारा नेशनल रूरल आई.टी. क्विज प्रतियोगिता के सम्बन्ध में निर्देश जारी किए गए.
National Rural IT Quiz 2020 -
नेशनल रूरल आई.टी. क्विज प्रतियोगिता के आयोजन के संबंध में सूचना प्रौद्योगिकी, बायोटेक्नोलॉजी, एंव विज्ञान-तकनीकी विभाग, कर्नाटक एव टाटा कंसलटेंसी सर्विस (TCS) द्वारा ग्रामीण क्षेत्र में अध्यनरत कक्षा 8वीं से 12वीं के विद्यार्थियों के लिये रूरल आई.टी. क्विज आयोजित किया जाना है।
National Rural IT Quiz में कौन भाग ले सकता है -
आई.टी. क्विज में ग्रामीण क्षेत्र के विकासखण्ड मुख्यालयों स्थित उत्कृष्ट विद्यालयों एंव मॉडल स्कूलों एंव ग्रामीण क्षेत्र के अन्य शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 8वीं से 12वीं तक विद्यार्थी भाग ले सकेंगे । अशासकीय विद्यालय प्रतियोगिता भाग नहीं ले सकते है।
National Rural IT Quiz में कैसे भाग लें -
विद्यालय स्तर पर उक्त प्रतियोगिता का प्रचार एवं प्रसार एवं विद्यार्थियों के मार्गदर्शन के लिए प्रत्येक विद्यालय में एक शिक्षक को इस हेतु कोआर्डिनेटर बनाया जाएगा. प्रतियोगिता में शामिल होने वाले छात्रों तथा स्कूल स्तर पर कोआर्डिनेटर शिक्षक की जानकारी गूगल फार्म में दिनांक 15/9/2020 तक भरी जाना है, निर्धरित तिथि के पश्चात गूगल फार्म पर एन्ट्री बन्द कर दी जाएगी अतः समय सीमा का ध्यान रखें। Google Form की लिंक आगे दी जा रही है.
Online Quiz -
प्रतियोगिता के प्रथम राउंड में छात्रों हेतु एक आनलाईन क्विज आयोजित की जायेगी, प्रथम राउंड की आनलाईन प्रतियोगिता दिनांक 18.09.2020 को आयोजित की जायेगी। प्रतियोगिता में जिले में उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले 4 विद्यार्थी प्रदेश स्तर के द्वितीय राउँड हेतु चयनित किये जायेगे। OnlineQuiz की लिंक प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को दिनांक 15.09.2020 तक whatsapp पर share की जाएगी.
दिनांक 18.09.2020 को प्रातः 10.30 पर यह लिंक 20 मिनट के लिए ओपन की जायेगी। इसी समय छात्र को इस लिंक पर क्लिक कर पूछे गये प्रश्नों के उत्तर देने होंगे।
प्रदेश स्तरीय क्विज (State Level Quiz) -
प्रदेश स्तर प्रतियोगिता भी आनलाईन ली जावेगी, प्रत्येक जिले से चयनित 4 विद्यार्थी प्रदेश स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले सकेगे। State Level Rural IT Quiz हेतु विद्यार्थियों को जिले स्तर पर स्कूल अथवा जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में कम्प्यूटर अथवा लेपटाप तथा इन्टरनेट सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी. प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिता की तिथि तथा समय पृथक से सूचित किया जाएगा।
National Level Rural IT Quiz (राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता) -
प्रदेश स्तर के विजेता को राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा जिसका आयोजन माह नवम्बर में बेंगलुरु टेक समिट के नाम से आनलाईन किया जायेगा।
National Rural IT Quiz Champion
नेशनल स्तर की प्रतियोगिता का विजेता नेशनल रूरल आई.टी. क्विज चेम्पियन होगा।
National Rural IT Quiz Prize
रीजनल स्तर पर विजेता को रु. 10,000/- तथा उप विजेता को रु. 7000/- पुरुस्कार स्वरुप प्रदान किया जाएगा। राष्ट्रीय स्तर पर विजेता को रु. 1,00,000/- तथा उप विजेता को रु. 50000/- पुरस्कार स्वरुप प्रदान किया जाएगा। इसके अतिरिक्त रीजनल स्तर पर शामिल होने वाले समस्त छात्रों एवं प्रदेश स्तर पर छात्रों को गाईड करने वाले शिक्षक को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
Rural IT Quiz student/teacher information form
नेशनल रूरल आई.टी. क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु विद्यार्थियों / शिक्षक को एक Google फॉर्म पर रजिस्ट्रेशन करना होगा, रजिस्ट्रेशन करने के यहाँ क्लिक करें।