रहस्यमयी मंदिर जहां रात को रुकने वाला बन जाता है पत्थर
यह मंदिर राजस्थान के बाड़मेर जिले में स्थित है जिसका नाम किराडू मंदिर है। इस मंदिर में वैसे तो काफी लोग आते हैं लेकिन उनमें से ज्यादातर शाम ढलने से पहले यहां से चले जाते हैं और ऐसा वो एक डर की वजह से करते हैं।
ऐसा कहा जाता है कि जो भी व्यक्ति शाम ढलने के बाद इस मंदिर में रुकता है वो पत्थर बन जाता है। इसके पीछे एक साधु का श्राप माना जाता है। इस मंदिर के बारे में यहां के लोग बताते हैं कि आजतक जो भी यहां पर शाम ढलने के बाद गया है वो पत्थर ही बन गया।
बाड़मेर का ये किराडू मंदिर खंडहरों के बीच स्थित है जहां पर कई लोग जाना भी नहीं चाहते हैं। इस मंदिर की खासियत ये है कि ये बेहद ही खूबसूरत है और तमाम लोग इसे देखने के लिए आते हैं लेकिन रात में कभी भी नहीं रुकते हैं। ज्यादातर लोग जो इस मंदिर को देखने के लिए आते हैं वो इस मंदिर के अंदर कदम नहीं रखते हैं और बाहर से ही इसे देखकर चले जाते हैं।