शाहरुख़ के इतने नंबर थे, अंग्रेजी थी कमजोर
ये तो सभी को पता है कि शाहरुख़ मुम्बई के नहीं दिल्ली के हैं और यहीं से शाहरुख़ ने ग्रेजुएशन की पढाई की थी, पढाई के बाद शाहरुख़ मुम्बई चले गए थे फिल्मो में हाथ आजमाने के लिए और अपनी कड़ी मेहनत से आज शाहरुख़ बॉलीवुड के सफल अभिनेताओं में से एक हैं DU Times के फेसबुक पेज पर शाहरुख़ एडमिशन फॉर्म शेयर किया गया जिसमे शाहरुख़ के 74.25% मार्क्स है लेकिन चौकाने वाली बात ये है की इंग्लिश में किंग खान को केवल 57 नंबर ही मिले हैं
टीवी पर शाहरुख़ ने कई इंटरव्यू इंग्लिश में दिए हैं ये अधिकांश ट्विट भी इंग्लिश में ही करते हैं जिन्हें देखकर कोई कह नहीं सकता की शाहरुख़ कभी अंग्रेजी में कमजोर हुआ करते थे हालाँकि 1985 के हिसाब से ये नंबर अच्छे कहे जा सकते हैं आज 74% पर हंसराज कॉलेज में एडमिशन लेना मुश्किल है लेकिन उस समय शायद ये ही अच्छे मार्क्स थे